ग्वालियर : बहोड़ापुर तिराहे पर 28 फरवरी से नियमित राष्ट्र गान.

Goonjta Bharat
0


ग्वालियर : भारत विकास परिषद सहयोग शाखा ग्वालियर के अध्यक्ष राज कुमार गर्ग "फतेह बाबा" के अनुसार आज दिनांक 28 मार्च 2023 मंगलवार "स्वच्छ भारत का ध्यान  कर - बस 1 मिनट रुककर राष्ट्र के नाम" नियमित "राष्ट्र गान" उनतीस वें दिन ठीक प्रातः 08.15 पर राष्ट्र गान परिवार में गिरराज प्रसाद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जगमोहन अग्रवाल, महेंद्र गर्ग, धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, विशन कुमार गर्ग, चंद्र कुमार जैन, देवेंद्र पांडे, वेद प्रकाश मित्तल, अरुण सक्सेना, कोमल सिंह यादव, आशुतोष सिंघल, जगमोहन सक्सेना, बच्चू शाक्य, दिग्विजय सिंह भदौरिया, अरमान खान, प्रफुल्ल वैशंपायन, संजीव जादौन, मनोज चोकोरिया, पवन सिंघल, किशन लाल गर्ग, दिनेश अग्रवाल, बसंत कोरेले, पवन अग्रवाल,कन्हैया लाल अग्रवाल के साथ अन्य कई क्षेत्रीय बंधुओं ने राष्ट्र गान में एक मिनट सम्मिलित होकर कार्यक्रम को एक उर्जा प्रदान की.

      

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)