आज दिनांक 27 मार्च 23 को इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म प्र की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के ग्वालियर स्थानांतरण पर विदाई समारोह व नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पद ग्रहण के अवसर पर माला पहनाकर व शाल उढा़कर स्वागत किया गया।तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. इस सुअवसर पर इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म प्र के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये सहयोग के लिए हमारा संगठन सदा आभारी रहेगा तथा आगे भी भविष्य में पुलिस विभाग का इसी तरह सहयोग हमारे संगठन को मिलता रहेगा, ऐसी उम्मीद जताई तथा नवनियुक्त एसपी साहब से इंडियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन के सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया व भूमिका बतायी तथा आगे भी ऐसे ही सहयोग का आश्वासन दिया गया.इस सुअवसर पर वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन अशोक कुमार शर्मा, वेटरन धर्मेंद्र सिंह यादव व वेटरन ब्रजेश राठौड़ उपस्थित थे. अंत में दोनों गणमान्यों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी। साथ फोटो से शन हुआ