ग्वालियर : आज द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल ग्वालियर डांग वाले बाबा गुड़ा स्थित भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने समस्त बहनों के फॉर्म भरवाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नरोत्तम जादौन , अरुण चौहान , जनवेद चौरसिया , भूरा रावत, ममता आर्य , शैलेंद्र तोमर, पवन सिकारिया , रानी गौड़, नीलम चौहान, भारती तोमर, शुभम चौधरी सहित सम्मानित वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति बहने उपस्थित रही।।