शिवपुरी में सोमवार को लोधी समाज और मॉर्निंग वॉक दीवाने द्वारा रानी अवंती बाई बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान शिवपुरी के पर्यटन स्वागत केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम नगर पालिका अध्यक्ष बहन गायत्री शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दोनों हीअतिथि द्वारा वीरांगना के बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वीरांगना को याद करते हुए वीरांगना ने किस तरह विषम परिस्थितियों में भी अंग्रेजों से लोहा लिया इस बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं में प्रमुख विक्रम सिंह लोधी, खलक सिह महते, सूरत सिंह, हरिओम नरवरिया और अनेक वक्ताओं ने अपनी अपनी बात अपने माध्यम से रखी। फूल सिंह लोधी दुल्हई वालों ने रानी के जीवन पर गीत के माध्यम से अपनी बात रखी। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन मॉर्निंग वॉक के दीवाने विष्णु गोयल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में लोधी समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष बहन गायत्री शर्माको एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समाज के लोगों द्वारा मांग की गई शिवपुरी शहर में एक कोई भी एक चौराहा जो वर्तमान में खाली है उसे वीरांगना शहीद अवंती बाई के नाम से घोषित किया जाए। इस दौरान नपाध्यक्ष ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करेंगी। कार्यक्रम समापन के बाद स्वागत पर्यटन केंद्र में मॉर्निंग वॉक के सदस्य ओम प्रकाश जैन जिला उपाध्यक्ष भाजपा व पार्षद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत पर्यटन केंद पार्क का निरीक्षण करवाया और उन्होंने कहा इसमें कुछ और व्यवस्था में बढ़ बढ़ जाए तो यह भी शहर का सुंदर पार्क में से एक हो सकता हैं। इस कार्यक्रम में शिवकुमार, अजीत सिंह, रवि नायक, शीशपाल सिंह, संजय झा मनीष राठौर, आदेश गुप्ता देवेंद्र लोधी ,पातीराम, मुकेश जैन, जगदीश सिंह, गोपाल सिंह, रामवीर सिंह, देवेंद्र सिंह भानु प्रताप सिंह, महेश सिंह, मुनेंद्र सिंह, चंचल दुआ उपेंद्र धर्मेंद्रकुमार, राम सिंह दीपक बुंदेला, आरके लोधी, अरविंद लोधी, शिशुपाल सिह लोधी मौजूद रहे।