शिवपुरी : सहजयोग ध्यान केंद्र शिवपुरी पर मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार। साथ ही मौजूद भाइयो की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र।

Goonjta Bharat
0

सहजयोग ध्यान केंद्र शिवपुरी पर मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार।

साथ ही मौजूद भाइयो की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र।

 रक्षा बंधन का पर्व वैसे तो श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रहता है परंतु कई लोग उस दिन किसी कारणवश राखी का पर्व नहीं मना पाते हैं तो वे भाद्रपद की चतुर्थी या फिर अष्टमी के दिन दिन राखी का पर्व मनाते हैं। 

इसी के चलते आज शिवपुरी में भी सहजयोग ध्यान केंद्र पर भाइयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधकार बहनों ने लिये रक्षा का बरदान।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)