शिवपुरी जनपद में सभी 74 पंचायत में एक साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली। सभी को 17 नवम्बर को मतदान करने का दिलाया संकल्प।

Goonjta Bharat
0

शिवपुरी: शिवपुरी जनपद में हर रोज नई नई गतिविधियां स्वीप के तहत की जा रही हैं। जिसके तहत शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायत में एक साथ मतदाता जागरूकता रैली बूथ अवेयरनेस ग्रुप के द्वारा निकाली गयी। जिसमे सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्त्ता, बीएलओ, शिक्षक शामिल है। इस रैली के माध्यम से गाँव के एक एक घर को कवर किया जा रहा है एवं सभी मतदाताओं को मतदान की तारीख एवं समय से अवगत कराया गया। उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया।




इसके अतिरिक्त ऐसे मोहल्ले और मतदाता जिन्होंने किसी कारणवश पिछले चुनावों में अपने मत का प्रयोग नहीं किया उनपर विशेष फोकस करके समझाइश बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के द्वारा दी जा रही है एवं उन्हें एक वोट का महत्व पिछले कई चुनावों में एक वोट से हुई हार जीत का उदाहरण देकर बताया जा रहा है।

नोडल स्वीप कार्यक्रम एवं जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि स्वीप गतिविधियां जनपद शिवपुरी में जोरो पर हैं। कोई भी मतदाता इस बार मतदान करने से छूट न जाए इस पर फोकस किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य शिवपुरी जिले में शत प्रतिशत मतदान कराना है, इसके लिए हर दिन नया प्रयास करके मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)