शिवपुरी : परिच्छा (भटनावर) फीडर पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

Goonjta Bharat
0



शिवपुरी: आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 26 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

26 अक्टूबर को 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.परिच्छा, राठखेड़ा, चकराना एवं छर्च उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)