शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट क्रमांक- 24 से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने अधिवक्ता विजय तिवारी के माध्यम से धारा 80 सी. पी. सी के तहत पोहरी विधानसभा सीट क्रमांक- 24 के भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के सजातीय एवं रिश्तेदार 24 कर्मचारीगण के साथ 3 अन्य शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला शिवपुरी (म.प्र.) के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार निर्वाचन सदन, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन सदन भोपाल (म.प्र.) को एक शिकायत प्रेषित की है.
उक्त शिकायत में उल्लेखित है की कुछ समय पूर्व पोहरी में पदस्थापित अनु. अधिकारी राजस्व / रिटर्निंग ऑफीसर पोहरी शिवदयाल धाकड़ जिनकी पदस्थापना उक्त पद पर करवाने में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा का हाथ व साथ रहा है उक्त अनु. अधि. राजस्व द्वारा संपूर्ण निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है तथा अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर कोंग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह व अन्य प्रत्याशियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
इसके साथ यह भी उल्लेख है की सूची में उल्लेखित कर्मचारी/अधिकारी द्वारा पोहरी परगना में खुले आम भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिये काम किया जा रहा है।
इसके साथ अनु. अधिकारी राजस्व / रिटर्निंग ऑफीसर पोहरी द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुशवाह जाति बाहुल्य मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील दर्शाया जा रहा है जबकि पूर्व में कभी भी उक्त मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में भी नही रहे हैं।
इसके साथ अनु. अधिकारी राजस्व / रिटर्निंग ऑफीसर पोहरी शिवदयाल धाकड़ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा एव बसपा प्रत्याशी प्रदुम्न वर्मा के सजातीय व रिश्तेदार होकर उक्त प्रत्याशियो के एजेंट के रूप में कार्य कर निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया संपादित नही होने दे रहे हैं।
उक्त शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह द्वारा दिनांक 31.10.2023 को उक्त सूची के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी को जो शिकायत की गई थी उक्त शिकायत के तारतम्य में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी अर्थात सूचित कमांक 3 द्वारा मात्र पंचायत सचिव रघुवीर धाकड, मस्तराम धाकड़, रामबाबू धाकड़, दिनेश धाकड़, गजेन्द्र धाकड़ व शकुन धाकड़ को जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में अटेचमेंट की कार्यवाही की गई हैं, अन्य द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी वर्ग के अधिकारियों एवं थाना सुभाषपुरा एवं थाना सतनबाड़ा में पदस्थ आरक्षकों एवं थाना प्रभारियों के विरूद्ध आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना करने से उक्त व्यक्ति स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को बाधित कर लोकतंत्र को दूषित कर रहे है जिसका इन्हें कोई विधिक अधिकार नहीं है।
इसके साथ सूचनापत्र में उल्लेखित व्यक्तियों के कृत्यों की निष्पक्ष जाँच कराई जाकर ऐसे समस्त शासकीय कर्मचारीगण को तत्काल प्रभाव से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी जिला शिवपुरी से बाहर अन्यत्र पदस्थापित करने हेतु संविधान में प्रदत्त शक्तियों
को प्रयोग कर स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन संपादित करावें । अन्यथा की दशा में विवश होकर कैलाश कुशवाहा को आप सूचितगण के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन प्रस्तुत करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसके समस्त हर्जे-खर्चे की जबाबदेही आप सूचितगण की होगी।
शिकायत पत्र में उल्लेखित कर्मचारी / अधिकारी निम्नानुसार है :-
01. शिवदयाल धाकड़ - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
02. मनोज राजपूत (धाकड़) - थाना प्रभारी पोहरी
03. के.पी.एस. धाकड़ - रेंजर सतनबाड़ा.
04. अशोक धाकड़ - पटवारी बेंहटा बेहटी
05. मोनेश धाकड़ - आरक्षक थाना पोहरी
06. राहुल धाकड- आरक्षक थाना पोहरी
07. रघुवर धाकड़ - थाना प्रभारी गोपालपुर
08. मस्तराम वर्मा - सचिव ग्राम पंचायत उपसिल
09. रामबाबू धाकड़ - सचिव ग्राम पंचायत डांगबर्वे
10. दिनेश धाकड़- सचिव ग्रा. पं. डोभा+सालोदा
11. गजेन्द्र धाकड़ - सचिव ग्राम पंचायल भेसरावन
12. पवन धाकड़ - सचिव ग्राम पंचायत मड़खेडा
13. नरेन्द्र धाकड - आरक्षक थाना सुभाषपुरा
14. शकुन धाकड़ - आरक्षक थाना सुभाषपुरा
15. राधाकृष्ण धाकड़ - आरक्षक थाना सुभाषपुरा
16. देवेन्द्र धाकड़ - आरक्षक थाना सुभाषपुरा
17. दीपेश धाकड़ - आरक्षक थाना सुभाषपुरा
18. अभिषेक धाकड- आरक्षक थाना सतनबाड़ा
19. बृजमोहन धाकड़ - आरक्षक थाना सतनबाड़ा
21. शिवराज धाकड़- आरक्षक थाना सतनबाड़ा
22. खंडेराम धाकड़- आरक्षक थाना सतनबाड़ा
23. मुकेश परमार - रोजगार सहा. सतनबाड़ा खुर्द
24. अतवल सिंह धाकड़ - आरक्षक थाना सुभाषुपरा
के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग शिवपुरी में पदस्थ उपयंत्री ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा, एस.डी.ओ. हरिबल्लभ वर्मा व सबइंजीनियर आर.पी.एस. राजपूत।