शिवपुरी : नौहरी कला पुल क्षतिग्रस्त होने से शहर के बायपास से निकलेगा भारी वाहनों ट्राफिक।

Goonjta Bharat
0


नौहरी कला पुल क्षतिग्रस्त होने से शहर के बायपास से निकलेगा भारी वाहनों ट्राफिक।

नया वायपास स्थित नौहरीकला पुल क्षतिग्रस्त होने से NHAI द्वारा पुल संधारण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पूर्व से जारी डायवर्जन को आज एवं कल सुबह 07.00 बजे तक किया जावेगा । 

कल सुबह 07.00 बजे से रात्री के 09.00 बजे तक भारी वाहनों को NHAI अधिकारियों के मार्गदर्शन में नौहरी कला पुल से धीरे-धीरे निकाला जावेगा । रात्री 10 बजे से सुबह 07.00 बजे तक पुनः समस्त वाहनों का कटमई तिराहा से ग्वालियर नाका, पोहरी चौराहा एवं गुना नाका (शहर वायपास) से डायवर्जन किया जावेगा जिसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं ड्यूटी पॉइट बढाये गये है। 

कल NHAI द्वारा रात्री में पुल का संधारण किये जाने की स्थिति में ग्वालियर एवं गुना जाने वाले ट्रेफिक को शहर वायपास से रात्री 10.00 बजे से सुबह 07.00 बजे के मध्य दोनो ओर से डायवर्ट किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)