नरवर को मिला स्वच्छता में फ़ास्ट मूवर्स रैंक में द्वितीय स्थान, नपाध्यक्ष समेत पूरी टीम ने भोपाल में प्राप्त किया पुरस्कार।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का स्वच्छता प्रेरणा समारोह लाल परेड मैदान भोपाल में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें नगर परिषद नरवर को फास्ट मूवर्स रैंक में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और नगर परिषद नरवर की नपाध्यक्ष पद्मा संदीप माहेश्वरी के साथ समस्त टीम ने माननीय राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन प्रतिमा बागरी के कर कमलों से पुरस्कार प्राप्त किया गया।
ध्यातव्य हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नपाध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी के कुशल निर्देशन में नगर परिषद नरवर ने संभाग और जिला स्तर पर 15 से 25 हजार जनसंख्या वाली निकायों की कैटेगरी में *प्रथम स्थान* हासिल किया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर नगर परिषद नरवर को 3970 निकायों में *45वीं रैंक* प्राप्त हुई है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसी के साथ नगर परिषद नरवर की ज़ोनल *रैंकिंग 7वीं* है जो कि वेस्ट जोन के 325 निकायों में प्राप्त हुई है। राज्य स्तर पर नरवर को 346 निकायों में से *20वीं रैंकिंग* मिली है। इस प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर परिषद नरवर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अब्बल अंक प्राप्त कर उपरोक्त रैंकिंग हासिल की है। शिवपुरी जिले में कुल 3 निकायों को GFC स्टार प्राप्त हुए हैं, जिसमें नगर परिषद नरवर को *GFC में 1 स्टार* मिला है। अब तक के स्वच्छता सर्वेक्षण में यह प्रथम बार है जब निकाय को GFC में स्टार हासिल हुआ है।
निकाय की स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने वाली नपाध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी ने बताया कि हमने शुरू से ही नरवर की स्वच्छता और सुंदरता के कार्यों को प्राथमिकता दी है। हमने नगर के विभिन्न स्थानों से कचरे के ढेर समाप्त कर उन स्थलों को सुंदर छोटे-छोटे पार्कों के रूप में विकसित किया है। इससे न केवल नगर की स्वच्छता और सुंदर बढ़ी है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों को भी गंदगी से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि नरवर की स्वच्छता का पूरा श्रेय हमारे सफाईमित्रों को जाता है क्योंकि उनके ही परिश्रम से हम नगर को साफ सुथरा रख पाते हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि हमने समय-समय पर प्रातः वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डों की स्थिति देखी और हमारी परिषद के साथी वार्ड पार्षद तथा वार्डवासियों के साथ मिलकर सभी वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।
नप सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया और उपयंत्री तथा निकाय अंतर्गत स्वच्छ्ता नोडल आरके जैन ने बताया कि नरवर को स्वच्छता में संभाग और जिला स्तर पर प्रथम तथा जोनल और नेशनल स्तर पर क्रमशः 7वीं और 45वीं रैंकिंग मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, हमने भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के स्वच्छता मिशन ने अनुरूप निकाय में व्यवस्थाएँ स्थापित करना सुनिश्चित किया है। चाहे वह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हो, दोनों समय झाडू लगना और निकाय को GFC के लिए तैयार करना हो। इन्हीं सब उपक्रमों में नपाध्यक्ष की लगन और हमारे सफाईमित्रों की मेहनत से हमें देश और प्रदेश में अब्बल स्थान हासिल हुआ है।
नपाध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी और नप सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया ने कहा कि हम इस उपलब्धि पर नरवरवासियों को तह-ए-दिल से हार्दिक बधाई देते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में संलग्न नगर परिषद नरवर के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस बधाई के पात्र हैं। साथ ही नरवर के नागरिकों ने भी जिम्मेदारी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपनी सहभागिता की और सिटिजन फीडबैक में नरवर को उच्च स्थान दिलाया है। आगे भी इसी तरह आप सभी का सहयोग नगर परिषद नरवर के साथ बना रहे और हम स्वच्छता में सदैव अब्बल स्थान प्राप्त करते रहें, यही कामना करते हैं। पुनः आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयाँ और बहुत-बहुत धन्यवाद।