शतरंज प्रतियोगिता में दिग्पाल दांगी विजेता बने
गत रोज आर. के. मेमोरियल चेस एकेडमी, शिवपुरी द्वारा एक ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पवन वशिष्ठ ने बताया कि स्विस लीग आधारित पहले चरण में वैष्णवी पाल, आकांक्षा राठोर, आरव व विरमानी, दिग्पाल दांडी, प्रणव गौतम,अभिज्ञान जैयसवाल, समृद्धि शर्मा, लक्ष्य नामदेव और पराग अग्रवाल ने अपने मैच जीते। अगले तीन राउंड में अपनी कायम रखते हुए अंतिम राउंड में तीसरे स्थान के लिए प्रणव और पराग के मध्य मैच हुआ जिसमें प्रणव गौतम ने बाजी मारी।उन्हें ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। विजेता बनने के लिए दिग्पाल दांगी और वैष्णवी पाल के मध्य मैच हुआ और बड़े ही रोमांचक मुकाबले ने दिग्पाल दांगी ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान पर रहकर और ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वैष्णवी पाल दूसरे स्थान पर रहकर ट्रॉफी और नगर पुरस्कार प्राप्त किया। बाकी सभी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए गए। टूर्नामेंट स्थल में पीएचई विभाग के अनिल राठोर, पीटीआई निखिल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे और अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल वशिष्ठ विला, लहरी जी की कोठी के पीछे, महाराणा प्रताप कॉलोनी रखा गया।