क्षेत्रीय विधायक ने किया वार्ड 31 का भ्रमण, नपा अमले को दिए सड़क निर्माण, नाली निर्माण व अतिक्रमण हटाने के निर्देश
शिवपुरी । विधायक देवेंद्र जैन ने नगरपालिका शिवपुरी के वार्ड 31 का शनिवार को भ्रमण किया। इस दौरान विधायक जैन ने छत्री रोड स्थित भूत पुलिया के पास वाली गली में सड़क निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए, इसके बाद विधायक जैन ने अशोक बिहार कॉलोनी में स्थानीय निवासियों की शिकायत पर यहां नाली निर्माण के निर्देश दिए तथा पार्क निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया।
अशोक विहार कॉलोनी के बाद विधायक देवेंद्र जैन पटेल नगर पार्क पहुंचे यहां विधायक ने पार्क के एक हिस्से में पेवर्स ब्लॉक लगाने के निर्देश सीएमओ नपा को दिए।
इसके उपरांत विधायक ने पटेल नगर कॉलोनी में स्वीकृत सड़क निर्माण में आने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर वहां सड़क बनाए जाने के निर्देश सीएमओ को दिए।
इसके उपरांत विधायक जैन ने छत्री रोड पर पवन जैन वाली गली में सीसी सड़क बनाए जाने की मांग पर यहां का भी निरीक्षण किया।
विधायक देवेंद जैन के साथ भ्रमण के दौरान सीएमओ नपा शिवपुरी इशांत धाकड़, ईई मनोहर बागड़ी, एई सतीश निगम, उपयंत्री पंचवेदी, पार्षद पति पंकज शर्मा, पत्रकार अशोक अग्रवाल, हरिशंकर दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।