बदमाश ने अपने गले में आई मिस यू का टैटू तक बनवा रखा है..
माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर के साथ लूट की वारदात का खुलासा
स्कूटी पर जा रही महिला ब्रांच मैनेजर को रोककर दो बाइक सवारों ने दी थी लूट की वारदात को अंजाम
एक आरोपी को इंदौर की हवा लग चुकी थी वहीँ दूसरे को प्रेमिका पर खर्च करने के लिए पैसों की थी आवश्यकता।
शिवपुरी-जिले के बदरवास कस्बे की रेलवे अंडर ब्रिज के पास हुई माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर के साथ लूट की वारदात का खुलासा बदरवास पुलिस ने कर दिया हैं। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटे हुए पैसे सहित लूटा सामान बरामद कर लिया हैं। इसका खुलासा शनिवार की शाम को कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने किया हैं। बता दें कि एक आरोपी को इंदौर की हवा लग चुकी थी वहीँ दूसरे को अपनी प्रेमिका पर खर्च करने के लिए पैसों की आवश्यकता था। यही बजह लूट का कारण बनी थी।
स्कूटी सवार ब्रांच मैनजर के साथ हुई थी लूट की वारदात -
जानकारी के मुताबिक़ बदरवास कस्बे की रहने वाली गीता किरार पत्नी मनोज किरार (32) माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थी। गीता शुक्रवार को सुबह बारई गांव से समूह के करीब 32000 हजार रूपये का क्लेक्शन कर अपनी स्कूटी पर सवार होकर लौट रही थी। तभी बारई रोड़ रेलवे अंदर ब्रिज के पास दो बाइक सवारों से उसकी स्कूटी रोकर चाक़ू का भय दिखाकर उसके पैसों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए थे।
महिला ब्रांच मैनेजर ने स्कूटी से बदमाशों का किया था पीछा -
जिस वक्त गीता किरार का पर्स लूट कर भागे थे। उस वक्त गीता किरार ने हिम्मत दिखाते अपनी स्कूटी से बदमाशों को काफी दूर तक पीछा किया था। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। बाद में गीता किरार ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत बदरवास थाना में पहुंचकर दर्ज कराई थी। लूट की खबर मिलते ही बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गए थे।
दो आरोपी गिरफ्तार -
कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान उनकी टीम ने सीसीटीवी के आधार तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज व संदेह के आधार बारई गांव के रहने वाले राज कुशवाह पुत्र वीरेन्द्र कुशवाह (19) और छोटू उर्फ अरूण कुशवाह पुत्र परमाल सिंह कुशवाह (20) को राउंडअप किया था। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 32000 रूपये, पेन कार्ड, आधारकार्ड, लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त हीरो बाइक बरामद की गई। पुलिस ने धारा 309 (4) बीएनएस, 11, 13MPDPK ACT पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।
महिला ब्रांच मैनेजर आरोपी के घर से लाइ थी किस्त के पैसे -
जानकारी के मुताबिक़ माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर गीता किरार ने बारई गांव के कई घरों से समूह के लोन की किस्त एकत्रित की थी। इनमे इस घर आरोपी राज कुशवाह (19) का भी था। यहां गीता किरार ने राज कुशवाह के घर से तीन से चार महिलाओं के किस्त के पैसे लिए थे। उस वक्त राज अपने घर पर ही था। बता दें कि गीता किरार लोन के पैसे लेने अक्सर गांव जाया करती थी। इस बात का दोनों आरोपियों को पता था। दोनों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपी के जेब में प्रेम पत्र -
पुलिस पड़ताल में पता चला हैं कि छोटू उर्फ अरूण कुशवाह (20) इंदौर आता जाता रहता हैं। यहां उसका बड़ा भाई नौकरी करता हैं। इंदौर के लड़कों के रहन सहन से प्रभावित था और वह अपने शौक पूरे करना चाहता था। इधर राज कुशवाह (19) के पास कुछ प्रेमपत्र मिले हैं। राज यादव अपनी प्रेमिका पर पैसा खर्च करना चाहता था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।