शिवपुरी : कोलारस की कामिनी क्रिकेट में नैना जूडो में राज्य स्तर पर दिखाएंगी हुनर।

Goonjta Bharat
0

 


कामिनी क्रिकेट में नैना जूडो में राज्य स्तर पर दिखाएंगी हुनर

कोलारस महाविद्यालय की छात्राओं का राज्य संभाग की टीम में हुआ चयन

शिवपुरी-कोलारस महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने संभाग स्तरीय टीम में चयनित होकर कालेज का नाम रोश्न किया है। अब यह दोनों छात्राएं राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगी। 

जानकारी के अनुसार हाल ही में क्रिकेट की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कोलारस में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन के चलते कोलारस की छात्रा कामिनी यादव का चयन जिले की टीम में हुआ था। इसके बाद ग्वालियर में सपन्न हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी उसका प्रदर्शन जारी रहा। अब वह संभाग स्तरीय टीम का हिस्सा बन गई है। कामिनी अब संभाग की टीम का हिस्सा बनकर राज्य स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी। वहीं दूसरी ओर कोलारस महाविद्यालय के छात्र विकास खंगार व छात्रा नैना शर्मा का चयन जूडो की संभाग स्तरीय टीम में हुआ है। यह दोनों विद्यार्थी भी राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उक्त छात्र-छात्राओं के चयन से महाविद्यालय के स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों और नगर के लोगों में हर्ष का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)