संभागीय अंडर 15 प्रतियोगिता का हुआ समापन।
खिलाड़ियों ने प्राप्त किये पुरस्कार।
शिवपुरी! शिवपुरी के श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम पर अंतर संभागीय अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरुस्कार वितरण आयोजन मुख्य अतिथि विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के साथ सम्पन्न हुआ!
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम शिवपुरी पर कैलाशवाशी वड़े महाराज श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी के पुष्पचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतर संभागीय (Under-15 ) क्रिकेट टूर्नामेंट का विजयी टीमो को और वेस्ट बॉलर वेस्ट फील्डिंग और विजयी टीमो को पुरुस्कार वितरण कर समापन हुआ!
इस समापन समारोह के आयोजन में बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमारे लोकप्रिय नेता श्री मन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की सोच है कि हमारी जो प्रतिभा ग्राम में छुपी है वो निकल कर आये और देश और प्रदेश में अंचल के नाम रोशन करे इसलिए उनके निर्देश पर यह आयोजन किये जाते है! सफल आयोजन के लिए जिला किर्केट एसोसीएसोन के अध्यछ संजय सांखला को हार्दिक बधाई! विजयी टीमो को भी हार्दिक बधाई!
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय संजय सांखला ,रिटायर्ड खेल अधिकारी महेंद्र तोमर, वरिष्ठ किर्केट खिलाड़ी छोटे खान और कपिल यादव, नगर पालिका के पूर्व पार्षद विवेक अग्रवाल, रेडीमेड संघ अध्यछ विष्णु गोयल, गिरीश मिश्रा के साथ कोच, टीम मैनेजर, खिलाड़ी और सम्माननीय नागरिक उपस्थित हुए!