शिवपुरी : सर्किल जेल में 267 बंदियों को बहनों ने तिलक कर मनाया भाई दूज का पर्व।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी में रविवार को भाई दूज के अवसर पर सर्किल जेल में में अपने भाइयों से मिलने पहुंची बहने । जेल में पहुंचकर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर पूजा की।


सर्किल जेल में रविवार को 1359 लोग पहुंचे, जिनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी। आपको बताओ दे की सर्किल जेल के 267 बंदियों को बहनों ने भाई दूज का टीका किया गया । 

इस दौरान बहनें भाइयों से मिलकर भावुक भी हो गईं साथ ही कई बहनों के आंखों से आंसू तक छलक पड़े। 

दूज के पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक कर रक्षा का वचन भी लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)