मुरैना : बाल दिवस के उपलक्ष्य मे ATN News Morena City के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Goonjta Bharat
0

 


बाल दिवस के उपलक्ष्य मे ATN News Morena City के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे दो समूहों जूनियर और सीनियर  में प्रतियोगिता आयोजित की गई यह आयोजन मुरैना VIP रोड पर वंडर कार्निवल मेले में किया गया








इसमें लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया और चित्रकारी की ATN न्यूज की ब्यूरो चीफ अनुराधा गुप्ता ने बताया की इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सकारात्मक दिशा देना है जिससे बच्चों की कलात्मकता को प्रोत्साहित करना है अभिभावकों ने आयोजन की बहुत तारीफ की इस आयोजन में वैरायटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अन्जली शर्मा,अजय भारत समाचार पत्र की जानी-मानी पत्रकार ललिता दिक्षित,और हम फाउन्डेशन की सदस्य दया शर्मा, मनीषा भारद्वाज,जया मित्तल शामिल हुई प्रतियोगिता के रिजल्ट अगले सप्ताह रविवार के दिन बताए जाएंगे और दोनों समुहो में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)