शिवपुरी : भदैया कुंड के रास्ते में जमा पानी से बड़ी सुबह की सैर पर जाने वालों की मुश्किलें। नगरपालिका के अनदेखी से पर्यटक क्षेत्र में हालत बदतर।

Goonjta Bharat
0

 *भदैया कुंड के रास्ते में जमा पानी से बड़ी सुबह की सैर पर जाने वालों की मुश्किलें*

*नगरपालिका के अनदेखी से पर्यटक क्षेत्र में हालत बदतर*

शिवपुरी के प्रमुख पर्यटक स्थल भदैयाकुंड के रास्ते में वन विद्यालय के पास बीच सड़क पर लंबे समय से पानी भरा हुआ है जिससे इस क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले बुर्जुगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां जमा होने वाले पानी के कारण फिसलन पैदा हो गई है इस कारण बुर्जुगों को गिरने का डर बना रहता है।

यहां बताना आवश्यक होगा कि यहां इसी रोड से मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटक ग्राम होटल भी तमाम अधिकारियों का आना जाना है मगर रोड़ पर भर रहे इस पानी की पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।



सुबह घूमने आने वाले वाले बुर्जुगों एवं मॉर्निंग वॉक के सदस्यों ने वार्ड 38 के पार्षद एवं नगर पालिका सीएमओ से इस रोड के पानी के निकास को यहां बनी नाली की सफाई करवाकर निकलवाने की गुहार लगाई है।


 झाड़ियां और पानी जमा होने से निकल रहे हैं सांप

सुबह घूमने आने वाले रोशनलाल जी ने बताया कि यहां वन विद्यालय की बाउंड्री के समीप जो झाड़ियां हैं उनमें सांप पर रहे हैं और वे रोड किनारे के इस पानी में भी आ जाते हैं सोमवार सुबह भी एक सांप यहां मौजूद था जो अंधेरे में तो हमें दिखाई नहीं दिया लेकिन लौटते समय जल भराव वाले स्थान पर दिखाई दिया।

 कीचड़ से फिसलने का लगता है डर

सुबह सुबह घूमने जाने वाले सेंगर साहब ने बताया कि छत्री के समीप बाण गंगा और भदैया कुंड हमारे लिए तीर्थ क्षेत्र हैं यहां हम सुबह घूमने के साथ साथ भगवान के दर्शन भी करने आते हैं लेकिन यहां बीच रोड पर भर रहे पानी और कीचड़ में निकलने से काफी परेशानी हो रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)