शोक सूचना: कर्मचारी नेता और लेखक स्वर्गीय श्री मदनमोहन शर्मा "शाही" की धर्म पत्नी श्रीमती सीता शाही का हुआ निधन ।

Goonjta Bharat
0

 


शोक सूचना 🙏

कर्मचारी नेता और लेखक स्वर्गीय श्री मदनमोहन शर्मा "शाही" की धर्म पत्नी श्रीमती सीता शाही का निधन हुआ।

उमाशंकर शर्मा की बहु,अमिताभ भार्गव टीटू व पत्रकार मनोज भार्गव की मां एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव की भाभी थीं।

76 वर्षीय श्रीमती शाही का निधन उनके निज निवास,शाही निवास,शंकर कॉलोनी पर अपराह्न 3 बजे हुआ।इस अवसर पर उनके कुटुंब के सभी लोग उपस्थित थे।

उनकी अंतिम यात्रा सोमवार दिनांक 11 नवंबर 2024 को निज निवास,शाही निवास, शंकर कॉलोनी,शिवपुरी से मुक्तिधाम के लिए सुबह 9 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। 

सो,जानना जी,,,🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)