शिवपुरी : विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी शिवपुरी द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाईँ के जन्मोत्सव पर बाल संस्कार केंद्र का हुआ शुरू।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी : आज विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी शिवपुरी द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाईँ के जन्मोत्सव पर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन दुबे नर्सरी, लाल माटी में किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों से अवगत कराना है, ताकि वे जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ सकें।



 इस पहल के तहत बच्चों को आध्यात्मिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हुईं महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस पहल को सराहा और समर्थन दिया।







 यह केंद्र समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और भावी पीढ़ी को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की जिला सेवा प्रमुख श्रीमति रजनी शर्मा जी जिला सत्यसंग प्रमुख श्रीमति रानी गोस्वामी जी, जिला सह सयोजिका श्रीमति कविता पाराशर जी, दुर्गावाहिनी से जिला संयोजिका बहन नीतू बाथम जी नगर संयोजिका  श्रीमति रेखा कुशवाह जी, पल्लवी गोस्वामी,आरती राठौर आदि बहने उपस्थित हुई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)