*शिवहरे कल्चुरी समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर किया गया भूमि पूजन, महाआरती एवं विशाल अन्नकूट*
शिवहरे कल्चुरी समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर धर्मशाला बनाने हेतु क्रय की गई भूमि का भूमिपूजन किया और साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महाआरती की गई इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी शिवपुरी शगुन वाटिका पर किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ जन एवं कल्चुरी समाज के अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे, उपाध्यक्ष मुरारी लाल शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र शिवहरे महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे व महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे, महिला सचिव श्रीमती मीनाक्षी शिवहरे एवं महिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य पर कक्षा 10 वीं. एवं 12 वीं के छात्र जिन्होंने 80 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है उनका सम्मान किया गया।