आज गोपाष्टमी के दिन पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने हमीरपुरा में अपने घर गौमाता का पूजन किया।
रामराज पुरोहित ने कहा यदि हमारे घर गौ माता रहेंगे तो हमें शुद्ध दूध पीने को मिलेगा और गाय माता के गोबर मूत्र से बहुत ही शक्तिशाली जैविक खाद का निर्माण होगा जिससे हम जैविक कृषि करके सैकड़ो प्रकार के रोगों से बचाव कर सकते हैं और अपनी भूमि को बंजर होने से भी बचा सकते हैं क्योंकि रसायन खाद खेतों को बंजर बना रहे हैं जबकि गाय माता के गोबर से निर्मित खाद अमृत के समान लाभकारी होता है
रामराज पुरोहित ने कहा यदि प्रत्येक व्यक्ति के घर एक एक गौ माता बांध ली जाए और उसकी सेवा की जाए तो कोई भी गाय माता सड़क पर बैठने के लिए और वाहनों से कुचलना के लिए विवश नहीं होगी आज भिंड जिले की कोई भी सड़क ऐसी नहीं जिस पर गौ माता ना बैठती हो और प्रतिदिन कोई ना कोई गाय माता वाहनों से ना मर रही हो।
इसका एक ही विकल्प है हम सब लोग अपने घर गाय माता को स्थान दें निस्वार्थ भाव से सेवा करें।
गाय माता से हमें बहुत लाभ है हमारे घर गाय माता रह रहती हैं तो हम जैविक खाद से घर पर ही सब्जियां और फल जैसे अमरूद,आम,शहतूत, अनार,पपीता केला आदि हमारे घर पर ही हो रहे हैं यह सब गौ माता का चमत्कार है और गौ माता के गोबर मूत्र से निर्मित खाद का चमत्कार हैं।