भारतीय मजदूर संघ एवं वरिष्ठ नागरिक संघ ने संयुक्त रूप संघ के संस्थापक दन्तोपत्त ठेगडी का जन्म दिवस मनाया । ऊर्जा मंत्री जी ने भी चित्र पर माल्यापर्ण किया ।
ग्वालियर । जिला वरिष्ठ नागरिक संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने PHE कॉलोनी की निजी शाला में भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक ठेगडी का जन्म दिवस उनके चित्र पर मान्यापर्ण कर VNS के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें प्रदेश उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया । मिर्ची बाबा द्वारा भी आर्शीवाद प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पं. मनमोहन शर्मा BMS के अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा वरिष्ठ प्रबुद्धजन रामबाबू कटारे महेश मुदगल ने बैठक में ठेगडी जीवन पर प्रकाश डाला।
तदुपरान्त VNS की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं हल कराने के आठ प्रस्ताव स्वीकृत किये गये जिनको केन्द्र राज्य सरकारों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों का ज्ञापन सौंप कर हल कराने का प्रयास किया जायेगा ।
कार्यक्रम में 21 नवीन सदस्यों को प्रभारी ने आजीवन सदस्यता प्रदान की ।
कार्यक्रम में बीरेन्द्र कटारे शीतलसिंह सिकरबार अरविन्द्र सिंह सिकरवार हुकमसिंह नांदिया जंगबहादुर सिंह तोमर नरेश गुप्ता रणवीर सिंट तोमर हरिदास वर्मा प्रेमकुमार मीणा राहुल भीमा चौहान सहित ने भाग लिया ।
सभी वरिष्ठ जनों ने सहभोज कर आभार कक्का द्वारा किया गया ।