जाति, क्षेत्र का भेद भुलाकर विद्यार्थियों को एक जाजम पर आने की जरूरत। एबीवीपी की यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा व ITI कॉलेज शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी घोषित। यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा में दीपक शुक्ला इकाई अध्यक्ष ज्योतिराज यादव इकाई मंत्री बनें वहीं आईटीआई कॉलेज शिवपुरी में सौरभ आदिवासी इकाई अध्यक्ष व शिवम रावत इकाई मंत्री बनें।

Goonjta Bharat
0


जाति, क्षेत्र का भेद भुलाकर विद्यार्थियों को एक जाजम पर आने की जरूरत।

एबीवीपी की यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा व ITI कॉलेज शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी घोषित।

यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा में दीपक शुक्ला इकाई अध्यक्ष ज्योतिराज यादव इकाई मंत्री बनें वहीं आईटीआई कॉलेज शिवपुरी में सौरभ आदिवासी इकाई अध्यक्ष व शिवम रावत इकाई मंत्री बनें।




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा कैंपस व आईटीआई कॉलेज शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री देशराज नारौलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयों को जाति क्षेत्र का भेद भुलाकर एक जाजम पर आने की जरूरत है तभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जा सकते हैं, एबीवीपी तोड़ने के नहीं जोड़ने के कार्य के जानी जाती है, छात्र हित में कार्य करना ही हमारा उद्देश्य है वहीं एबीवीपी के जिला संयोजक गौरव ने एबीवीपी की भूमिका रखी, नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने चुनाव प्रक्रिया करते हुए यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा में दीपक शुक्ला इकाई अध्यक्ष, ज्योतिराज यादव इकाई मंत्री, इकाई उपाध्यक्ष मानसी बंसल, शुभ झा पवन धाकड़ देवेंद्र यादव कुलदीप शुक्ला, इकाई सहमंत्री निर्मल शर्मा कुणाल गोस्वामी विनय रघुवंशी पीयूष पांडेय राहुल प्रजापति, एसएफडी प्रमुख राहुल धाकड़, एसएफएस प्रमुख विक्रम सेन, खेलो भारत प्रमुख मालिनी बंसल, कलामंच प्रमुख राधिका अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत धाकड़, सिविल  कपिल प्रजापति, सीएसई डिपार्टमेंट प्रमुख वीरेंद्र परिहार, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट प्रमुख अविचल मिश्रा, मैकेनिकल डिपार्टमेंट प्रमुख विनीत यादव, छात्रावास प्रमुख नितिन राजावत, छात्रा कार्य प्रमुख भूमि राय, छात्रा कार्य सह प्रमुख चंचल धाकड़, सदस्य अखिल पांडेय, अभय भदौरिया, सीटू वर्मा, विकास धाकड़, अमन धाकड़, राजेंद्र अहिरवार, अंकेश धाकड़, प्रभांशु शर्मा, अभय शर्मा, अमित धाकड़, रोहित गोस्वामी 

वहीं आईटीआई कॉलेज में इकाई अध्यक्ष सौरभ आदिवासी, इकाई मंत्री शिवम रावत, इकाई उपाध्यक्ष मोहित त्रिवेदी जतिन यादव अर्पित सेन निक्की रजक इकाई, सहमंत्री प्रशांत केवट आशुतोष भार्गव नितेश प्रजापति मुस्कान जाटव, एसएफडी प्रमुख संजीव शाक्य, एसएफएस प्रमुख अंशुल लोधी, कलामंच प्रमुख नंदिनी कुशवाह, खेलो भारत प्रमुख अभिषेक झा, सोशल मीडिया प्रमुख चेतन बाथम, छात्रावास प्रमुख अजय पुरोहित, मशीनिस्ट डिपार्टमेंट प्रमुख अवधेश धाकड़, मशीनिस्ट डिपार्टमेंट सह प्रमुख अंशुल धाकड़, फिटर डिपार्टमेंट प्रमुख दीपेश गुर्जर, सर्वेयर डिपार्टमेंट प्रमुख केशव पाल, सर्वेयर डिपार्टमेंट सह प्रमुख सत्यम पण्डित, छात्रा प्रमुख रीना रजक,  इलेक्ट्रो डिपार्टमेंट मैकेनिक प्रमुख करण राठौर, सदस्य पारस धानुक, शाहरिक खान, देवांश अग्रवाल आफताब खान, रोहित कोली, सुरेंद्र जाटव, संदीप शाक्य, राहुल रावत, आकाश प्रजापति, करण तिवारी, कार्तिक रावत, सनी राठौर, बॉबी मौर्य, गोलू झा, श्रृष्टि जाटव को बनाया गया कार्यकारिणी की घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने नवनिर्वाचित दायित्व वान कार्यकर्ताओं का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया व छात्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया कार्यक्रमों का संचालन नगर तकनीकी विद्यार्थी प्रमुख दिव्यांश गोस्वामी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)