शिवपुरी जिले के दो मुक्केवाजो ने रचा इतिहास पहली बार बॉक्सिंग में SGFI स्कूली खेलो में जीते मेडल
शिवपुरी शहर के वीरा फाइट क्लब के दो मुक्केबाज मनीष ओर शिवम् ने पहली बार स्कूली खेलो में मुक्केबाजी में 68वी राज्य स्तरीय प्रतियोगता जो जबलपुर में 2नवम्बर से 6 नवम्बर तक चली उसमें दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है गीता पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले मनीष धाकड़ पुत्र गजेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी रामनगर ने 60किलोग्राम वर्ष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ में शिवम् शर्मा पुत्र राजेश शर्मा शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता इस अवसर पर खेल अधिकार केके खरे जी ने भी बधाई दी ।
बॉक्सिंग कोच बलवीर रावत का ने कहा कि शिवपुरी में अभी शुरूवात है बॉक्सिंग की ओर वो कोशिश कर रहे ज्यादा बचें इसे खेलो को सीखे जिससे बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण मिले और खेलो की तुलना में हमारे जिले में मुक्केबाजी और कुश्ती में भी बच्चों की रुचि होनी चाहिए जिससे बच्चे अपने स्वस्थ पर ध्यान दे और शहर का नाम रोशन करते रहे ।