बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध शिवपुरी में हिंदूवादी संगठन 3 दिसंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन।
शिवपुरी। बांग्लादेश में हिंदू संगठन और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर बांग्लादेशियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों द्वारा 3 दिसंबर को शिवपुरी नगर के तात्या टोपे पार्क में एकत्रित होकर विरोध, प्रदर्शन, व ज्ञापन देकर करेंगे। इसको लेकर हर समाज की सामाजिक बैठक शिवपुरी में हो रही है इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक हुई । उसमें ब्राह्मण समाज की। के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा करसैना ने एक संयुक्त जानकारी में बताया कि बैठक में ब्राह्मण समाज के जिला पदाधिकारी एवं पुजारी संघ जिला अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर दांतरे व कथा वाचक महेंद्र मानसमढीं शामिल हुए उन्होंने कहा कि पिछली कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बांग्लादेशियों द्वारा किए जा रही है साथ ही हिंदुओं के मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है माता और बहनों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी है। इसी के विरोध को लेकर शिवपुरी जिले की सभी हिंदूवादी संगठन 3 दिसंबर 24 को 12 बजे आंदोलन आर एस एस के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें उन्होंने शिवपुरी नगर के सभी हिंदू भाइयों और अन्य संगठनों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करने वालों में पार्षद प्रदीप शर्मा पूर्व कप्तान चंद्र प्रकाश शर्मा कुंज बिहारी पाराशर कैलाश नारायण भार्गव महेंद्र शर्मा ओम प्रकाश शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी सुरेंद्र पाठक वीरेंद्र मड़वासा भरत शर्मा विश्म्बर दयाल दीक्षित बालकृष्ण मिश्रा डॉक्टर सी पी उपाध्याय बालकृष्ण शर्मा नलिन अवस्थी सुरेश पाराशर हरगोविंद शर्मा हरबंस त्रिवेदी गजानन शर्मा आदि ने अपील की है ।