स्वर्गीय डी.डी .कोड़े बाबूजी की स्मृति में महर्षि वाल्मीकि फुटबॉल प्रतियोगिता गांधी पार्क पर चल रही थी। फाइनल मुकाबला सागर विरुद्ध बापू अकादमी भी के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा समय की समाप्ति पर स्कोर एक-एक रहा सागर की ओर से जैद खान ने पहला गोल कर सागर को बढ़त दिलाई इसी बीच शिवपुरी के कुणाल पाराशर ने गोल कर शिवपुरी को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया लास्ट समय तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक रहा मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा लिया गया दोनों ही टीमों ने 5-5क पेनल्टी शूटआउट लिए जिसमें शिवपुरी की ओर से साहित्य चौरसिया ने विजय गोलकर शिवपुरी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4के अंतर से इस फाइनल मैच को अपने नाम किया और बापू फुटबॉल अकादमी ने इस प्रतियोगिता को जीत लिया इस मैच में रेफरशिप इकराम खान गुना ने की एवं मंच संचालन (कमेंट्री)उस्ताद छोटे खान, गिरीश मिश्रा मामा जी एवं जयकुमार कोड़े ने की मैच के मुख्य अतिथि श्री मोहित अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि पटेल एंड पटेल एंड संस भूपेंद्र रावत जी तथा वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल जी,भोलू धाकड़, राकेश कोड़े, कल्लू उस्ताद मुकेश वशिष्ठ संजीव कोड़े आदि मौजूद रहे।