स्व.श्री सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।
नॉकआउट मैचों के साथ खिलाड़ी दिखा रहे है अपनी क्रिकेट प्रतिभा।
शिवपुरी - शिवपुरी शहर की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बार फिर से प्रतिवर्ष को भांति इस वर्ष भी स्थानीय पॉलोग्राउंड मैदान में कर्मठ, कर्तव्यशील और सरल ,सहज व्यवहार के धनी दिवंगत स्व. श्री सुशील बहादुर अष्ठाना की पावन स्मृतियों को संजोते हुए 13 वां नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके सुपुत्र पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग अष्ठाना एवं पुत्रवधु पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती ऋषिका अष्ठाना व प्रतियोगिता के संयोजक शिवम अष्ठाना परिवार के द्वारा किया गया है। यह टूर्नामेंट 22 फरबरी से प्रारंभ होकर 01 मार्च ताकि जारी रहेगा। इस टूर्नामेंट शिवपुरी अंचल की 16 टीमों ने भाग लेकर अपनी इंट्री कराई है। प्रतिदिन दो से तीन मैचो की श्रृंखला में यहां क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। अभी जारी नॉकआउट मैचों में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन नगर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, आयोजक परिवार सहित शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कर रहे है। टूर्नामेंट के संरक्षक व आयोजक अनुराग अष्ठाना एवं शिवम अष्ठाना ने बताया है कि दिवंगत पूर्व विधायक स्व. श्री सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृतियां शहरवासी और क्रिकेट में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के जेहन में बसी रहे, और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से शहर सहित जिलेवासियों को अवगत कराकर किए गए जनसेवा कार्यों से अष्ठाना परिवार ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है यही कारण के क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में शामिल सभी टीमों के रंगीन ट्रैकशूट प्रदाय किए गए है और क्रिकेट खेल के नियम निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासित खिलाड़ी बने यही इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में 26 फरबरी से क्वार्टर मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को लेकर खिताबी मुकाबले होंगे। सभी शहरवासियों से इस भव्य दिवंगत स्व. श्री सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया गया है। टूर्नामेंट सायं 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि के आखिरी मैच तक अनवरत रूप से जारी रहता है।