शिवपुरी : भृगुवंसम भार्गव ब्राह्मण समाज के संतोष शर्मा बने कार्यवाहक नगर अध्यक्ष।

Goonjta Bharat
0

 


भृगुवंसम भार्गव ब्राह्मण समाज के संतोष शर्मा बने कार्यवाहक नगर अध्यक्ष।

शिवपुरी-समाज संगठन की भावना के उद्देश्य से स्थानीय भृगु भवन फिजीकल रोड़ पर अक्षय तृतीया के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अबसर पर नगर के  संतोष शर्मा को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए भृगुवंशम् भार्गव ब्राह्मण समाज में कार्यवाहक नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। यह मनोनयन समाज के संरक्षक सी.व्ही.पाण्डेय, भृगुवंशम ट्रस्ट के अध्यक्ष बी.के.शर्मा, समाज अध्यक्ष महेश शर्मा, संगठन मंत्री राकेश शर्मा के द्वारा किया गया, साथ ही आशा व्यक्त की कि नगर अध्यक्ष के रूप में संतोष शर्मा के द्वारा सामाजिक संगठन को सशक्त बनाते हुए नगर कार्यकारिणी तैयार की जाएगी। इस दौरान संतोष शर्मा के द्वारा भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज के द्वारा कार्यवाहक नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदाय करने पर आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही नगर कार्यकारिणी बनाकर समाज संगठन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदाय करेंगें। इस अवसरपर समाजजनों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए संतोष शर्मा को कार्यवाहक नगर अध्यक्ष बनने की बधाईयां देते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)