शिवपुरी : रिटायरमेंट की दिन एक दिन की सीएमओ बनी साधना शर्मा।

Goonjta Bharat
0

 


रिटायरमेंट की दिन एक दिन की सीएमओ बनी साधना शर्मा

शिवपुरी : हर किसी के मन की इच्छा होती है कि एक दिन उच्च पद पर पहुंचे वह भी रिटायरमेंट से पूर्व। आज नगर पालिका  कार्यालय शिवपुरी में पदस्थ साधना शर्मा के साथ यह वाक्या हुआ जब आज वह रिटायरमेंट होने वाली थी और जैसे ही सीएमओ साहब ने नपा कार्यालय में अपने रूम में बुलाया और उनको सीएमओ की कुर्सी पर बैठाकर इस कर्तव्य कार्य के लिए अनुभूति दिलाई जिससे उनके चेहरे पर अलग ही खुशी और अनुभूति दिख रही थी 




नगर पालिका कर्मचारियों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों जिनमें पार्षद विजय बिंदास राजा याद,तारा राठौर,कमला किशन,मोनिका सीटू सड़ैया , ममता बाइसराम धाकड़,मुकेश बॉथम सहित  अनेक जन ने साधना शर्मा का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी कि आपने जो काम नगर पालिका के लिए किया हर एक व्यक्ति की कोशिश होना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)