शिवपुरी : विवेक श्रीवास्तव के डीईओ एवं रोहिणी अवस्थी के जिला योजना अधिकारी बनने पर संगठनों ने जताया हर्ष। शिक्षक संगठनों ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुॅचकर किया स्वागत ।

Goonjta Bharat
0


 विवेक श्रीवास्तव के डीईओ एवं रोहिणी अवस्थी के जिला योजना अधिकारी बनने पर संगठनों ने जताया हर्ष।

  शिक्षक संगठनों ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुॅचकर किया स्वागत ।

शिवपुरीः- पूर्व डीईओ समर सिंह राठौर के गुना स्थानांतरण होने पर शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने जिला शिक्षाधिकारी का प्रभार शासकीय उच्चतर मा.वि.क्रमांक 1 के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को सौंपा है। श्रीवास्तव के शिवपुरी डीईओ बनने पर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने हर्श व्यक्त किया है। 

जिलाधीश द्वारा विवेक श्रीवास्तव को शिवपुरी जिला शिक्षाधिकारी बनाये जाने  पर विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों, पदाधिकारियों व शिक्षकों ने जिलाधीश का आभार प्रकट करते हुए नवागत जिला शिक्षाधिकारी विवेक श्रीवास्तव एवं जिला योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी का जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुॅचकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कौशल गौतम, प्राचार्य राजेष शर्मा,शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया,  प्रांतीय उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी, प्रदेश महामंत्री तारिक सिद्दीकी, विपिन पचौरी, प्रशांत गुप्ता, हरिवल्लभ शर्मा, महावीर मुदगल, फिरोज बेग मिर्जा, संजय पाराशर, वीरेन्द्र अवस्थी, राजेश श्रीवास्तव, भरत रावत आदि शामिल थे।  

 जिला शिक्षाधिकारी ने डाईट पहुॅचकर किया प्रशिक्षण का निरीक्षण

जिला शिक्षण एवं प्रषिक्षण संस्थान में पीएम श्री विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के चल रहे प्रशिक्षण का नवागत जिला शिक्षाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। जहाॅ प्रशिक्षण सहित डाईट की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त मिली। जिस पर उन्होने डाईट प्राचार्य एमयू शरीफ एवं प्रशिक्षण प्रभारी सहित व्यवस्थापकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर डाईट स्टाफ, मास्टर ट्रेनर एवं उपस्थित शिक्षकों ने शिवपुरी डीईओ एवं योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रषांत गुप्ता, दीप ओझा, राकेश आचार्य, सुदर्शन गुप्ता, सुल्तान वेग मिर्जा, सहित समस्त विकास खण्डों के प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)