शिवपुरी : अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर सावर पार्क में सामूहिक योग किया।

Goonjta Bharat
0

 


अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर सावर पार्क में समिति के सदस्यो द्वारा सामूहिक योग किया गया अग्रसेन विकास परिषद समिति की जिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने बताया कि निरंतर करें योग रहे निरोग अगर आप योग हर रोज करते हैं तो आपके शारीरिक और मानसिक दोनों ही शक्तियां बढ़ती है शरीर में कोई भी बीमारी अगर आपको होती है तो उसमें भी आपको धीरे-धीरे  करके योग करने से बहुत ज्यादा आराम मिलने लगता है इसलिए रोज कम से कम 30, 40 मिनट अगर आप योग करते हैं तो आप एकदम फिट रहते है  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  समिति में योग दिवस मनाया हर साल की भांति इस बार भी योग दिवस मनाया और सबने संकल्प लिया की अपने अपने घरों पर सभी महिलाऐ  योग  करेंगे ।

 






इसमे उपस्थित जिला अध्यक्ष दीपा बंसल ,महामंत्री संगीता जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू मित्तल, विशिष्ट उपाध्यक्ष संगीता बंसल ,उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष बबली अग्रवाल, संगठन मंत्री ऋतु जैन, संगठन मंत्री रश्मि अग्रवाल, आरती गोयल ,अर्चना अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित हुई योग गुरु जेन्म के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और योग  गुरु  का सम्मान किया और सभी ने संकल्प लिया कि हर रोज हम योग जरूर करेंगे जिससे शरीर स्वस्थ और मस्तिष्क शांत रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)