असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट की संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कोलारस के स्नेह बिहारी गार्डन रेलवे स्टेशन रोड पर आयोजित की गई।
जिसमें समस्त पत्रकारगण जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिसमें कोलारस के युवा पत्रकार विपिन मित्तल को सर्वसम्मति से कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।
साथ ही महासचिव बनाए गए हर्ष कुलश्रेष्ठ।
इस अवसर पर संगठन के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, विकास दंडोतिया जिला कार्यालय प्रभारी, केदार सिंह गोलिया जिला उपाध्यक्ष, मणिका शर्मा जिला महासचिव, नीरज जाटव छोटू जिला महासचिव, मुकेश रघुवंशी,धर्मेंद्र जाटव, अरशद खान,सादा पठान, खालिद पठान,वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, नंदा बंसल, अनंत सिंह जाट, दीपक बत्स,अशोक चौबे, बिशोक व्यास,राजू कुशवाह, रवि सेन, रोहित माहुने,रोहित बैरागी, विनोद सिकरवार, ऋषि गोस्वामी, हेमंत धाकड़, मुकेश बैरागी, कान्हा परिहार, सहित समस्त पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत स्वरूचि की भोज का आनंद उठाया गया।