भाजपा नेता शिवेंद्र रघुवंशी व उनके सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित देहरदा गांव में जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकिट वितरित किये।
शिवपुरी-जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है।घरों में पानी भरने से कुछ घर तो धराशायी हो गए तो कुछ घरों में पानी भरने से घर में रखा सामान भीग गया।गांव में आज भी हालात ऐसे है कि कुछ घरों में चूल्हे तक नही जल पा रहे है।रिजोदा गांव के बाद सबसे ज्यादा नुकसान देहरदा सड़क गांव में भी हुआ है। आज बुधबार को भाजपा नेता शिवेंद्र रघुवंशी व उनके सहयोगियों ने देहरदा सड़क गांव में लगभग तीन सौ से अधिक खाना पैकिट बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए है।