शिवपुरी में विश्व हिन्दू परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ।

Goonjta Bharat
0

 


🛕 विश्व हिन्दू परिषद – जिला अभ्यास वर्ग शिवपुरी  🛕

🚩 राष्ट्र जागरण के पथ पर एक और संगठित कदम 🚩

शिवपुरी में आयोजित दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का सफल समापन हुआ।








इस पावन अवसर पर समापन सत्र में हमें निम्न महानुभावों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ:

🔸 श्री विश्व वर्धन भट्ट जी – क्षेत्रीय संयोजक, बजरंग दल

🔸 श्री संजय शर्मा जी – प्रांत मंदिर अर्चक  पुरोहित

🔸 श्री नरेश ओझा जी – विभाग मंत्री

🔸 श्री राजा सिसौदिया जी – विभाग संगठन मंत्री

🔸 श्री राम सिंह यादव जी – जिला अध्यक्ष

💬 वर्ग में राष्ट्रधर्म, संगठनात्मक कार्यशैली, सेवा व संस्कार पर आधारित अनेक विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।

यह वर्ग सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और राष्ट्र सेवा का संकल्प जाग्रत कर गया।


🚩 जय जय श्री राम!

🔱 हिंदू शक्ति – राष्ट्र शक्ति!



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)