शिवपुरी : परिमल समिति का संस्कृति पर्व 13 जुलाई कल से।

Goonjta Bharat
0

 


परिमल समिति का संस्कृति पर्व 13 जुलाई कल से।

शिवपुरी: शिवपुरी की परिमल समाज कल्याण समिति द्वारा संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कल 13 जुलाई से संस्कृति पर्व का शुभारंभ किया जा रहा है,एक माह तक चलने वाले इस पर्व में प्रतियोगिताओ के साथ साथ प्रशिक्षण आदि भी आयोजित किये जायेंगे,जिसका मूल उद्देश्य संस्कारो की वृद्धि करना है।

परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि संस्कृति पर्व के पीछे का उद्देश्य इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोगो को तसल्ली से अपनी मान्यताओं पर ध्यान देने विराट संस्कृति के दर्शन कराना और सदमार्ग पर चलने का आग्रह करना है।बच्चों में संस्कार के साथ विलुप्त होती जा रही संस्कृति के अंगों को पुनर्जीवित कर उसे बढ़ाना है।

इसी उद्देश्य के साथ 13 जुलाई से विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संस्कृति पर्व का शुभारंभ होगा।20 जुलाई को कहानी का प्रशिक्षण ,27 जुलाई को दादा दादी,नाना नानी की कहानी प्रतियोगिता,3 अगस्त को महिलाओं पर आधारित परिवार पर आधारित आयोजन व 10 अगस्त को शगुन वाटिका में कवि सम्मेलन के साथ इस अभियान का समापन होगा।लेकिन पूरे अगस्त माह में प्रशिक्षण अलग अलग कलाओं के जारी रहेंगे।

अभियान से जुड़ने का आग्रह परिमल समिति के सदस्यों ने किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)