शिवपुरी : पिता की द्वितीय पुण्यतिथि 15 जुलाई पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समाजसेवा की बड़ी मिसाल पेश करेंगे आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप।

Goonjta Bharat
0


पिता की द्वितीय पुण्यतिथि 15 जुलाई पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समाजसेवा की बड़ी मिसाल पेश करेंगे आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप।

आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के अध्यक्ष योगेश जैन के पिताश्री स्वर्गीय राकेश जी जैन की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 जुलाई 2025 को सिटी हॉस्पिटल में किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्य, समाजजन एवं युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करें और इस पुनीत कार्य के माध्यम से सामाजिक एकता एवं मानव सेवा का परिचय दें।

ग्रुप के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि, “पिताजी हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे। उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करना, उनके विचारों को आगे बढ़ाने का एक छोटा प्रयास है।”

आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप लगातार समाज में जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रहा है। इस आयोजन से न केवल ज़रूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी सेवा और समर्पण की प्रेरणा मिलेगी।

शिविर में स्थानीय डॉक्टरों की टीम, ब्लड बैंक स्टाफ और समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजकों ने सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और स्वर्गीय राकेश जी जैन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।



---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)