शिवपुरी : एबीवीपी ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह, नगर की नवीन कार्यकारिणी हुई निर्वाचित । डॉ आनंद मिश्रा नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी बने।

Goonjta Bharat
0


एबीवीपी ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह, नगर की नवीन कार्यकारिणी हुई निर्वाचित।

डॉ आनंद मिश्रा नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी बने।

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर द्वारा शहर के नक्षत्र रिसॉर्ट में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ही नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित हुई, कार्यक्रम में शिवपुरी एसपी श्री अमन राठौड़ व एबीवीपी विभाग प्रमुख श्री मुकेश मिश्रा जी की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसपी महोदय ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन को महत्व दें व चरित्रवान बने क्योंकि क्योंकि व्यक्ति के अच्छे चरित्र से ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है, वहीं मुकेश मिश्रा जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुखर रही है, हमनें छात्र हित के साथ समाज हित में कार्य किए हैं जिसकी लंबी फेहरिस्त है कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया सम्मानित होने वालों में 

विधि में टॉप करने वाली 

अनुप्रिया राठौर, 12th में टॉप करने वाले दिल्केश धाकड़, 10वीं में टॉप करने वाली पुष्पा यादव, 

हॉकी खेल में प्रतिभावान बॉबी कदम व काव्या राठौड़ 






जुड़ो खेल में प्रतिभावान रिंकू गुर्जर व अनामिका धाकड़ मेडिकल की छात्रा अंकिता समेत एक सैकड़ा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी, उपाध्यक्ष सोनू खटीक, अमर सिंह अटेरिया, ममता तिवारी, पूरन धाकड़, अंकित झा

सहमंत्री पलक चंदेल, रोहित धाकड़, अनिरूद्र चौहान, देव शर्मा, मंयक कलावत, मोहित वशिष्ठ

कार्यालय मंत्री कार्तिक कटारे, राष्ट्रिय कलामंच प्रमुख लव धाकरे व सह प्रमुख निहाल परिहार

खेलो भारत प्रमुख अर्श कुरैशी व सह प्रमुख अनुज शर्मा 

एस एफ डी प्रमुख शुभ भार्गव व सह प्रमुख शिवराज परिहार 

एस एफ एस प्रयुख - दिव्यांश गोस्वामी व सह प्रमुख प्रशांत राठौर

सविष्कार प्रमुख पलाश गोयल मेडिविजन प्रमुख विजय पाटीदार

सोशल मीडिया प्रमुख - एकांश सविता व सह प्रमुख मोहित रजक

तकनीकी छात्र प्रमुख- शौर्य राजावत व सह प्रमुख रोहित कोली

जनजातीय विद्यार्थी कार्य प्रमुख सौरभ भील 

महाविद्यालय प्रमुख - हर्ष शर्मा व सह प्रमुख अंतरिक्ष राणा

विद्यालय कार्य प्रमुख अंश शर्मा व सह प्रमुख मानव राठौर

छात्रा कार्य प्रमुख - निष्ठा भार्गव

सह प्रमुख लक्षणा चौहान

घात्रावास विद्यार्थी प्रमुख - अंकित रावत

कार्यकारिणी सदस्य - प्रवेद्र यादव, हिमानी राजक, अंश साहू, सुमित लोधी, सानिध्य गुप्ता, गौरव धाकड़ को बनाया गया कार्यक्रम के बाद नगर में वाहन रैली निकाली गई वही मंच संचालन मयंक रजक ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)