मृत्यु उपरांत शरीर के सभी #आवश्यक_अंग के #दान संबंधी #घोषणा
माननीय डॉ मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री
मप्र शासन भोपाल (मप्र)
विषय- मृत्यु उपरांत शरीर के सभी वह अंग जो किसी के काम आ सकें, दान करने की घोषणा के संबंध में
महोदय,
विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं अशोक अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्री आनंद बाबू अग्रवाल 53 साल, निवासी पटेल नगर शिवपुरी आज 2 जुलाई 2025 को यह घोषणा करता हूं कि मेरी मृत्यु के उपरांत मेरे शरीर के वह सभी अंग जो किसी न किसी के काम आ सके,उन सभी अंगों का दान करने की घोषणा करता हूं। श्रीमान जी, साथ ही मैं यह भी चाहता हूं कि शरीर के सभी अंग निकालने के उपरांत मेरे परिजनों को मेरा शरीर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने हेतु सौंप दिया जाए।महोदय,मैं यह घोषणा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 53 वी वर्षगांठ 29 जुलाई 2025 को अपने 53 वी वर्षगांठ के अवसर पर करना चाहता था लेकिन 1 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा एक जुलाई 2025 को की गई घोषणा के उपरांत आपकी भावनाओं से प्रेरित होकर मैने यह निर्णय आज ही लेकर घोषणा करना उचित समझा।
श्रीमान से यह भी निवेदन है कि मृत्यु उपरांत मेरे शरीर के वह सभी अंग विधिवत रूप से लेने हेतु मेरे द्वारा जो भी प्रक्रिया अथवा फॉर्म भरने की आवश्यकता थी, वह सभी मैने पूर्ण कर ली है।साथ ही मैं आपसे यह भी निवेदन करना चाहता हूं कि देह दान अथवा शरीर के अंगदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने में यदि शासन-प्रशासन मेरा किसी भी रूप में उपयोग करना चाहें तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं, और मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गौरव का अनुभव करूंगा।
-निवेदक एवं घोषणाकर्ता -
अशोक अग्रवाल पुत्र स्मृतिशेष श्रीआनंद बाबू अग्रवाल
निवासी-पटेल पार्क के सामने,पटेल नगर, टीवी टावर रोड, शिवपुरी, मध्य प्रदेश
पिन कोड-473551
मोबा नंबर- 9406589561