संस्कृति पर्व अंतर्गत परिमल समिति का कहानी प्रशिक्षण सम्पन्न।
शिवपुरी:- परिमल समाज कल्याण समिति द्वारा युवाओं को संस्कृति से अवगत कराने हेतु चलाये जा रहे "संस्कृति पर्व" अंतर्गत कहानी प्रशिक्षण स्थानीय बाल भवन सावरकर पार्क में आयोजित किया गया,जिसमे वरिष्ठ कहानीकार पुरुषोत्तम गौतम,प्रमोद भार्गव व डॉ योगेंद्र शुक्ला ने सभी आयु वर्ग के लोगो को कहानी की बारीकियों से अवगत कराया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक श्यामबिहारी सरल ने परिमल समिति के संस्कृति पर्व मनाने युवाओं को इससे जोड़ने के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ चिंतक ,विचारक साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि कहानी मन मे उपजे विचारों को तो प्रकट करती है साथ ही समाज मे बढ़ रही विषमताओं से आमजन को परिचित कराते हुए उनके निदान की और ले जाती है।कहानी लोगो से जुड़ने और उनके मन मे स्थान बनाने का काम करती है,आदि काल से भारत मे कहानी बौद्धिक विकास का कार्य करती आई है,दादा दादी,नाना नानी की प्रेरक कहानी ही पहले जीवन मे शिक्षा दिया करती थी।
वरिष्ठ कहानीकार प्रमोद भार्गव ने प्रशिक्षण में कहानी के आवश्यक तत्वों की जानकारी सभी आयु वर्ग के लोगो को दी,तथा परिमल समिति की प्रशंसा करते हुए कहा की हम तो कहानी को तकनीक युग मे विलुप्ति की कगार पर मानने लग गए थे,पंरन्तु परिमल समिति के इस प्रशिक्षण में हर आयु वर्ग के इतने लोगो मे कहानी सीखने की ललक देख अब लग रहा है कि भविष्य सुखद है,और इस कार्य के लिए परिमल समिति की प्रशंसा मुक्त कंठ से होनी चाहिए।
डॉ योगेंद्र शुक्ला ने कहा कि मोबाइल के युग में नई कहानी लिखने के लिए कहानी के तत्वों को जानना तो जरूरी है ही साथ ही मन के द्वार भी हमेशा खुले रहने चाहिए,विचारों की बढ़ोतरी अध्धयन करने से होती है।इस लिए अध्ययन सबसे जरूरी है।
कार्यक्रम में अजय जैन अविराम,यशवंत भार्गव,बसंत श्रीवास्तव,राकेश मिश्रा,धर्मेंद शर्मा,धर्मेंद्र धाकड़ सहित 50 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संयोजक श्याम बिहारी सरल ने प्रशिक्षण का संचालन व आभार माना।