बैराड़ में एबीवीपी स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में "छात्रोत्सव" कार्यक्रम आयोजित, नगर की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित नगर अध्यक्ष कल्लू दुबे व नगर मंत्री देवेंद्र झा बने

Goonjta Bharat
0

 


बैराड़ में एबीवीपी स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में "छात्रोत्सव" कार्यक्रम आयोजित, नगर की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित नगर अध्यक्ष कल्लू दुबे व नगर मंत्री देवेंद्र झा बने

रविवार को बैराड़ नगर के निजी गार्डन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैराड़ इकाई द्वारा संगठन के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में छात्रोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान एबीवीपी के शिवपुरी श्योपुर विभाग संगठन मंत्री देशराज नारौलिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र हित के कार्य में कार्यरत है, अभाविप देश का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है वहीं जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने कहा कि अगर में कहूं कि शिवपुरी जिले में छात्रों एक मात्र संगठन एबीवीपी है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि एकमात्र एबीवीपी ही जिलेभर में मजबूती से विद्यार्थियों की आवाज बनी है, कार्यक्रम के बाद विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण भी किया वहीं कार्यक्रम का आभार नगर अध्यक्ष कल्लू दुबे ने व्यक्त किया और निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने नगर अध्यक्ष ,नगर मंत्री की घोषणा की व नगर अध्यक्ष ने कार्यकारिणी घोषित की कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष कल्लू दुबे, नगर मंत्री देवेंद्र झा, नगर उपाध्यक्ष विवेक व्यास , रोहित धाकड़ ,विशाल अवस्थी , जतिन श्रीवास्तव, सहमंत्री सतेंद्र यादव , विकास शर्मा , विकास धाकड़ , हर्षवर्धन त्रिवेदी , छात्रा प्रमुख मुस्कान शर्मा ,कार्यालय मंत्री मनोज पाल , नगर एस एफडी प्रमुख शिवम ओझा ,नगर एस एफ एस हेमंत झा , नगर खेलो भारत प्रमुख संजना रजक एवं एकता रावत एवं सदस्यगण तमन्ना धाकड़ , रामगणेश रावत आदि नवीन दायित्वमान कार्यकर्ता बने ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)