पौधारोपण के लिए सामाजिक संगठनों ने बढ़ाए कदम।
एक पेड़ एक जिंदगी अभियान चलाया ब्राह्मण समाज ने।
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के तत्वाधान में एक पेड़ एक जिंदगी जैसी अभियान के माध्यम से आज वार्ड क्रमांक 8 में पोहरी रोड जिला पंचायत कार्यालय के पास ब्राह्मण प्याऊ के आसपास पौधा रोपण किया, ।इसके लिए शहर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण की जरूरत है। यह चिंता शहर के सभी प्रमुख सामाजिक संगठनों की हैं ।, इस में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी ने सभी समाजसेवीयों को साथ लेकर पौधारोपण कर बृहद अभियान रविवार से शुरू किया, जिसमें शहर को हरा भरा बनाने के लिए ब्राह्मण समाज संगठन व अन्य समाजों के सभी संगठनों से संपर्क कर उनके साथ सैकड़ो पौधारोपण की शुरुआत की हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ पार्षद पंडित प्रदीप शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य हमारे धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं का कार्य हमारे धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सबसे बड़ा पुनीत कार्य है धर्म की स्थापना और धर्म संरक्षण करना हमारे ब्राह्मण समाज का नैतिक और मौलिक दायित्व है इसलिए अपने आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण का अभियान जरूरी है ,इस सकल्प के लिए एक पेड़ एक जिंदगी जैसा अभियान ब्राह्मण समाज ने चलाया है । पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा ने बताया कि पौधे शहर के प्रमुख मार्गों पर ही ये पौधे रोपे जाएंगे।
इससे हमारा शहर हरा भरा होगा , इसके बाद सभी आए हुए लोगों में प्रमुख रूप से पंडित विशंभर दयाल दीक्षित कैलाश नारायण मुद्गल ने गायत्री पद्धति से हाथों में पौधे लेकर वृक्ष पूजा करवाई । फिर जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड ब्राह्मण प्याऊ के पास के प्रांगण में पौधे रोपे गये । इस मौके पर पंडित राजेंद्र पांडे सुरेंद्र पाठक एवं पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने बताया कि सड़कों के किनारे जहां भी स्थान उपलब्ध है वहां पर पीपल बरगद जामुन गुलमोहर कान्जिनआदि के छायादार पौधे लगायें जाएंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन समिति ने तय किया है कि पौधों की सुरक्षा हेतु टी गार्ड देगा उस टी गार्ड पर आपकी मां का नाम लिखा जाएगा ।शहर के जो भी प्रमुख लोग इस अभियान का हिस्सा बनेंगे और अपनी मां के नाम पौधा लगाएंगे उन्हें टी गार्ड खुद उपलब्ध कराना होगा, साथ ही उसे पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी भी लेनी होगी, इस पौधे के टी गार्ड पर बाकायदा उस व्यक्ति की मां का नाम लिखा जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं के मन में यह टीस भी उभरी जो सरकारी पौधारोपण अभियान के चलते मन में उपजती है वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग हर साल 30 / 35 लाख पौधे लगा देने का दावा करता है जबकि हकीकत में ऐसा नहीं होता इसलिए इस अभियान की सार्थकता इसी में है कि भले ही हम कम पौधे लगायें , लेकिन वे बड़े पेड़ बनें । डॉक्टर शशिकांत मिश्रा ने कहा कि आज के दिन एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, इसे आगे भी जारी रखना है, डॉक्टर सी पी उपाध्याय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को हरा भरा बनाना है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने का संकल्प लेना रहा। पंडित राम सेवक गौंड कहां कि आज की सबसे गंभीर समस्या वायु प्रदूषण है वायु प्रदूषण के कारण मानव शरीर रोगों से ग्रस्त हो रहा है इससे बचने के लिए सभी लोग पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभायें ।समय इस कार्यक्रम में राम प्रकाश शर्मा करसेना हरगोविंद शर्मा सतीश सडैया देवेंद्र कन्हौआ सुरेश शर्मा ऐचवाड़ा ओमप्रकाश समाधियां द्वारका प्रसाद भटैले गजानन शर्मा महावीर उपाध्याय ने पुरुषोत्तम कांत शर्मा अन्य समाज से कोमलिया प्रजापति कुशवाहा समाज गंगाराम कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । पंडित हर गोविंद शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।