शिवपुरी : हरदा में करणी सेना पर शासन की क्रूरता बर्दाश्त योग्य नहीं : रघुराज सिंह वैष। अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन ने जताया विरोध, प्रशासनिक कार्यवाही पर जताई नाराजगी।

Goonjta Bharat
0



हरदा में करणी सेना पर शासन की क्रूरता बर्दाश्त योग्य नहीं : रघुराज सिंह वैष।

अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन ने जताया विरोध, प्रशासनिक कार्यवाही पर जताई नाराजगी।

शिवपुरी- मध्यप्रदेश के हरदा में करणी सेना पर शासन-प्रशासन के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही क्रूरता के समान है, क्योंकि जिस प्रकार से लगातार शासन क्षत्रियों को दबाने और उन पर आंसू गैस व लाठी चार्ज जैसे हमले कर रहा है यह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन प्रशासनिक कार्यवाही के प्रति नाराजगी जताते हुए विरोध करते है और इस मामले में मप्र शासन के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते है। यह कहना है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह वैष का जिन्होंने लगातार हरदा में करणी सेना व क्षत्रिय समाज पर हो रही प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर विरोध जताया और अपने प्रेस बयान में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से उचित कदम उठाए जाने की मांग की। 

 अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह वैष ने कहा कि बीती 13 जुलाई का दिन पूरे प्रदेश और क्षत्रिय महासभा के लिए काला दिवस के समान है जहां हरदा में करणी सेना पर हमला देश की गुलामी के दौर में हुए जलियांवाला बाग जैसे हत्याकाण्ड की तरह वर्तमान समय में मप्र सरकार के नुमांईंदे शासन-प्रशासन के द्वारा मनमानी का प्रतीत होता है, यहां बर्बता पूर्वक हरदा में शासन ने क्रूरतापूर्ण क्षत्रीय युवाओं पर लाठी डन्डे और आंसू गैस के गोले छोड़े गये और हमारे देश के भविष्य को जख्मी कर घायल किया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन की ओर से हम मप्र के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से जवाब चाहते कि जैसा कि सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों में प्रसारित वीडियो में दिख रहा है, कि करणी सेना के साथी जीवन सिंह व उनके साथी गिरफ्तारी का विरोध कर ही नहीं रहे और गिरफ्तारी के लिए तैयार थे, उसके बाबजूद भी हरदा पुलिस प्रशासन बल का प्रयोग क्यों कर रहा है, इसके अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की भी गाइडलाइंस है कि जिस जगह जितने बल की आवश्यकता है, उतना ही बल का प्रयोग किया जाना चाहिए, वैसे भी सामान्य नियम यह है कि पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति के शरीर को तब तक नहीं छूना चाहिए या उसे बंधक नहीं बनाना चाहिए जब तक कि परिस्थितियाँ इसकी माँग न करें। इस संबंध में अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)