आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत् शासकीय इंडस्ट्री प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और टैक्स्टाइल कंपनी आई एफ एफ डी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग " प्रोग्राम के अंतर्गत एक भारतीय पारंपरिक परिधान विषय पर फैशन शो का आयोजन होटल उदय विलास पैलेस में 2 जुलाई को किया गया ।
कार्यक्रम में DST इंटर्नशिप प्रोग्राम फैशन डिजाइनर संस्कृति जैन के प्रशिक्षण एवं प्रावधान में पूर्ण किया गया,जो आमतौर पर छात्र-छात्राओं के लिए होती है जिसे आई एफ एफ डी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन कंपनी द्वारा फैशन एवं टैक्सटाइल के क्षेत्र में व्यवहारिक कौशल और ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह एक संरक्षित कार्यक्रम है जिसे व्यक्तियों को कैरियर के विकल्प तलाशने,नये कौशल विकसित करने और मूल्यवान अनुभव प्राप्त करने में मदद करने किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा , अरविन्द माहेश्वरी (महाप्रबंधक, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, शिवपुरी), विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र रावत , आई.एफ.एफ. डी. डायरेक्टर नीरेस सेन, रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, पत्रकार मणिका शर्मा, पूनम पुरोहित एवं कार्यक्रम प्रायोजक नॉलेज पार्टनर यंग लीडर काउंसिल चेयरपर्सन मोहित वर्मा ग्वालियर की उपस्थिति गरिमा का विषय रही।।