फिजिकल थाना पुलिस को मिली दो अलग अलग मामले में सफलता
शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना पुलिस को दो अलग-अलग सफलता मिली है जिसमें आज फिजिकल थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 48/24 धारा 363 के तहत नाबालिक अप्रहता को 48 घंटे में बरामद कर नाबालिक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया है।
वहीं दूसरे मामले में अपराध क्रमांक 43/24 धारा 376 506 पोक्सो एक्ट में नाबालिक से बलात्कार करने वाले आरोपी नलिन उर्फ विक्की कर्मावत निवासी कटरा मोहल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि रणवीर सिंह चौहान, सउनि नवल सिंह धानुक, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर. 1131 प्रेम सिंह रावत, आर. 235 ब्रजदास धाकड, म.आर. 1028 रानी तोमर, म. आर. 434 अपर्णा व्दिवेदी की सराहनीय भूमिका रही।