आजीवन सहयोग निधि व आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

0



"प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी बने सहयोग निधि के प्रभारी व जिला मंत्री मुकेश चौहान सह प्रभारी

 



शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कोठी नं. 1 पर आजीवन सहयोग निधि व आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर आजीवन सहयोग निधि का प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदसय संदीप माहेश्वरी व सह प्रभारी मुकेश चौहान को बनाया गया। 






जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने संगठन विस्तार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित, कार्यकर्ताओं की माध्यम से अर्पण किया है और वटवृक्ष रुपी संगठन को गांव-गांव की चौपाल तक ले गए। उन्होंने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ कर संगठन की आर्थिक स्थिति को कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे


 बढ़ाया। हमारा जिला हमेशा समर्पण निधि संग्रह में अच्छा रहा है। उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष भी जिला भाजपा समय सीमा में निधि संग्रह का लक्ष्य प्राप्त करेगा। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि संगठन की विचारधारा को लेकर जिले के सभी मंडलों में कार्यकर्ता संगठित होकर धन संग्रह में लगे हैं। हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस अभियान को समय.सीमा में पूर्ण करते हुए आगामी


 संगठनात्मक कार्यक्रम की तैयारियां भी प्रारंभ करना है। जिला महामंत्री गगन खटीक ने कहा कि हम सब भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं संगठन रूपी कार्य को गति प्रदान करने में बूथ कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। इसी तरह यह महाअभियान हैए इसमें समस्त कार्यकर्ता संगठन के आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्‌य को पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हम इस अभियान के मध्य घर.घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से भी जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पृथ्वीराज जादौन व आभार उपाध्यक्ष


 अशोक खंडेलवाल ने किया। इस मौके पर नवनियुक्त लुकवासा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, दिनारा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मायापुर मंडल अध्यख लोकेंद्र यादव व नरवर मंडल अध्यक्ष कमलेश रावत सहित सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी रेणु सिघल का माला व भाजपा की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी, महामंत्री सोनू बिरथरे, जिला मंत्री मुकेश चौहान सहित भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)