शिवपुरी : 21 वर्षीय युवती अंकिता ने युवक शिवम से परेशान होकर लगा ली फांसी...
मामला कलारबाग कॉलोनी का हओ जहाँ फांसी लगाने से ओरव अंकिता ने अपने पिता कों बताया था की शिवम नमक युवक उसे 2 साल से दोबारा प्रताड़ित कर रहा है।
2 साल पूर्व भी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी थी।
अंकिता के पिता देवेंद शिवहरे ने बताया की पिछले 3-4 सालों शिवम शिवहरे पुत्र नरेद शिवहरे निवासी दर्पण कॉलोनी मेरी बेटी को परेशान कर रहा था, शिवम मेरी बेटी का कॉलेज, व मार्किट जाते समय पीछा करता था और उससे कहता था की तू मेरेसाथ चल, मेरी बेटी उससे मना करती की मुझे तरे साथ कहीं नहीं जाना तो वह उसका पीछा करता और उसे परेशान करता था।वहीं आपको बता दें शिवम शिवहरे सटोरया था और नशे-पते का आदि भी था, और मेरी बेटी कोब्लैकमेल करते हुए उसको धमिकयां देता था की तू मेरे साथ नहीं चली तो में वुछ गलत कर दूंगा तेरे साथ।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
पिता ने बताया की इससे पहले 11 अपैल 2023 मेरी बेटी ने मुझे शिवम बारे में बताया की यह मुझे शादी के लिए परेशान कर रहा है और मैं जहां भी जाती हूं वह मेरा पीछा करता हैं। जिसके बाद मैं थाने पर गया और शिवम शिवहरे के खिलाफ शिकायत दज करवाई, लेिकन शिवम थाने पर आया और मुझसे व मेरी बेटी सेमाफी मांगी की मैं आज के बाद आपकी बेटी का पीछा नहींकरंगा। शिवम ने मेरे और मेरी बेटी के पैर भी छुए इसके बाद हमने उसे माफ कर दिया।