शिवपुरी : तथागत फाउंडेशन का निःशुल्क हार्ट और न्यूरो शिविर 3 अगस्त को गायत्री पार्क में लगेगा।

Goonjta Bharat
0

 


तथागत फाउंडेशन का निःशुल्क हार्ट और न्यूरो शिविर 3 अगस्त को गायत्री पार्क में लगेगा।

 शिवपुरी। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था तथागत फाउंडेशन का हार्ट एवं न्यूरो का निशुल्क रोग परीक्षण शिविर 3 अगस्त रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

उक्त शिविर शहर के गांधी पार्क सामने स्थित गायत्री पार्क में आयोजित किया जाएगा। 

बताते चलें कि लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय तथागत फाउंडेशन,और जिला गायत्री परिवार के साथ मिलकर संयुक्त तत्वावधान में हार्ट एवं न्यूरो का एक निशुल्क रोग परीक्षण शिविर रविवार 3 अगस्त को आयोजित करने जा रही है। इस शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य जैन डीएम कार्डियोलॉजी ग्वालियर एवं जिला चिकित्सालय के न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश गोयल एमसीएच अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। तथागत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ पीके खरे एवं लवलेश जैन चीनू ने बताया कि उक्त शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी होंगे। उक्त शिविर में आवश्यकता पड़ने पर शुगर, ईसीजी, Hba1c की जांच भी की जावेगी 

डॉ पीके खरे, तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया, भरत अग्रवाल,राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे,राजेश गुप्ता राम ,हरवीर सिंह चौहान, श्रीमती पुष्पा खरे , आकांक्षा गौड़, श्वेता, नम्रता गौतम,प्रीती जैन, राजेन्द्र गुप्ता, मथुरा प्रसाद गुप्ता ,पंकज भंडावत आदि ने अनुरोध किया है कि इस शिविर का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)