जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य नीलेश श्रीवास्तव जी ने दिनांक 14.3.23 बुधवार की रात 12 बजे समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के एक कॉल करने पर समिति के सदस्य नीलेश श्रीवास्तव ने रात को 12 बजे आकर ब्लड डोनेट किया मरीज भावना शर्मा जिनको ब्लड की बहुत कमी आ गयी थी और हीमोग्लोबिन 5% रह गया था मरीज के घर के परिवार के बहुत परेशान हो रहे थे 3 दिन से ब्लड नही मिला कही से भी पर जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल को पता चला तो उन्होंने रात के 12 रक्तबीर को कॉल किया ओर न उन्होंने रात देखी बस मरीज की जान बचाने के लिए ब्लड देने आ गए ऐसे रक्तबीर नीलेश श्रीवास्तव जी को बहुत बहुत धन्यवाद जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी।
रक्तदान महादान ये देता है दुसरो को नया जीवनदान आप सभी लोग भी आये और रक्तदान जरूर करे।
अमित गोयल सेठ जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी 8269312119