शिवपुरी। चुनाव जीतना और राजनीति करना ही सिर्फ भाजपा का मकसद नही है पार्टी का कार्यकर्ता संगठन कार्यो के साथ ही सामाजिक दायित्वो को भी निभाता है। बूथो पर मत प्रतिशत 51 प्रतिशत बढे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। केन्द्र व राज्य की योजनाओ का लाभ सभी पात्र हितग्राहियो को मिले इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ की है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बूथ विस्तार अभियान—2 के तहत सतनबाड़ा ग्रामीण शक्ति केंद्र क्रमांक 04, बूथ क्रमांक 50 पर व नरवर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व बूथ महामंत्री संतोष शर्मा के निवास पर शक्ति केंद्र विस्तारक, संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के बैठक के दौरान कही। इस दौरान बूथ का डिजिटलीकरण अधिक प्रभावी तथा सक्षम बनाने की योजना पर भी प्रमुखता से चर्चा की।